बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में लाइव कार्यशाला का आयोजन, राज्यभर के कई डॉक्टर हुए शामिल

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में लाइव कार्यशाला का आयोजन, राज्यभर के कई डॉक्टर हुए शामिल

  Category: News     Date: 14-04-2024  

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में लाइव कार्यशाला का आयोजन, राज्यभर के कई डॉक्टर हुए शामिल


शनिवार, 13 अप्रैल 2024 को बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल, पटना में चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने और सिखाने के लिए जटिल लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर एक लाइव कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पुणे के प्रसिद्ध आंतों के सर्जन डॉ. शैलेश पुणतांबेकर उपस्थित थे। डॉ. पुणतांबेकर पेट के कैंसर के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं और उन्हें दुनिया का पहला सफल गर्भाशय प्रत्यारोपण करने का श्रेय भी दिया जाता है।


Read More - https://firstbihar.com/news/big-apollo-spectra-aspatal-me-live-karyashala-ka-aayojan-619602

Share This

Comments