बिग अपोलो में हार्ट अटैक के मरीज की बचायी गयी जान पटना

बिग अपोलो में हार्ट अटैक के मरीज की बचायी गयी जान पटना

  Category: News     Date: 03-12-2024  

बिग अपोलो में हार्ट अटैक के मरीज की बचायी गयी जान पटना. बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में हार्ट अटैक से पीड़ित एक 38 वर्षीय मरीज का इमरजेंसी में इलाज कर जान बचायी गयी है. मरीज को सीने में दर्द और चार घंटे से घबराहट की शिकायत के साथ आपातकालीन स्थिति में लाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का तुरंत इसीजी किया गया, जिसमें हार्ट अटैक का पता चला. इसके बाद तुरंत एंजियोग्राफी की गयी, जिसमें सिंगल वेसल डिजीज का पता चला. धमनी में रुकावट को खोला गया और धमनी में स्टेंट लगाया गया. मरीज को तुरंत राहत मिली. डॉक्टरों ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह थी कि मरीज विंडो पीरियड के भीतर आया था. सीने में दर्द के बाद विंडो पीरियड 12 घंटे तक होता है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अब बिग अपोलो में 24 घंटे हृदय रोगियों की इमरजेंसी में इलाज की सुविधा शुरू कर दी गयी है.

Share This

Comments